पालघर में गड्ढों और बदहाल सड़कों की समस्या विकराल…
सिर मुंडवाकर लोगों ने निकाला जनाक्रोश मोर्चा!
पालघर: पालघर की वदहाल सड़कें और अनगिनत गड़ों की समस्याएं बिकराल हो गई हैं। इस समस्या को दूर करने की मांग को लेकर वुधवार को ‘ नागझरी मासवन संघर्ष समिति की ओर से मनोर- पालघर मार्ग पर स्थित मासवन नाका के पास रास्ता रोको विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस जनाक्रोश मोर्चे में विधायक राजेश पाटील, किसानों, विद्यार्थियों, कामगारों के साथ भारी संख्या में स्थानीय जनता शामिल थी। लोगों ने गड्ढों में पौथे लगाकर और अपने सिर मुंडवाकर प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी की। सबसे ज्यादा बुरा हाल मासवन, काटाले-नागझरी सड़क की है। यहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि वीस मिनट की दूरी तय करने में दो घंटे लग जाते हैं।
कई विद्यार्थियों ने कहा कि गड्ढों की वजह से रोजाना उनकी बसें एक घंटे लेट आती हें, जिससे स्कूल -कॉलेज पहुंचने में देर होती है। विधायक पायल ने कहा कि पांच साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत वजट दिया गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से सड़क का कार्य नहीं हुआ है।