आरपीएफ ने ट्रेनों पर पत्थर न मारने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान…
विरार : रेल परिसर स्वच्छ व ट्रेनों पर पत्थर न मारने आदि गंभीर बिंदुओं को लेकर आए दिनों विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों व आसपास के रहने वालों को सचेत करती है। इसी क्रम में 31 अगस्त को डीवाय. एसएस/विरार द्वारा गाड़ी स.82902 अप (तेजस एक्स.) पर पत्थर मारने की सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक (विनीत कुमार) विरार, उपनिरीक्षक खिमानंद,सहा.उपनिरीक्षक हसमुख भाई व टीओपीबी स्टाफ विरार-वैतरना के मध्य गए। जहां पर केएम नं. 60/10 से 61/18 तक स्टाफ को अलग-अलग दिशाओं में भेजा गया,इस दौरान हेड का. कैलाश जाधव व का.राकेश तवर को केएम नं.61/01- 02 के पूर्व तरफ एक बच्चा पत्थर उठाकर ट्रेक पर फेक कर शरारत करते हुए दिखाई दिया। स्टाफ को नजदीक आते देखकर भागने का प्रयास करने पर स्टाफ ने घेर कर पकड़ा व पूछताछ हेतु पोस्ट पर लेकर आए।
पूछताछ में उसने अपना नाम रेहमान (नाम बदला हुआ) उम्र 10 वर्ष,निवासी- गोपचर पाड़ा विरार (पूर्व) बताया व बताया कि वह खेलने के लिए ट्रेक पर आया था और तेज गाड़ी को आते देख वह गाडी पर पत्थर मार दिया था। उक्त संबंध में आरपीएफ विरार ने गार्ड शैलेंद्र दिवाकर से व टिकट चेकिंग स्टाफ रंजीत रंजन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ी के सी/1 कोच में पूर्व तरफ से एक पत्थर लगा, जिससे कांच की पहली परत क्षतिग्रस्त हो गई थी जबकि अंदर की परत सही थी, जिसमे किसी यात्री को कोई नुकसान या चोट नही आयी। उसके बाद उक्त नाबालिक के माता रुकसाना अंसारी उम्र 45 वर्ष को पोस्ट पर बुलाया उसका बयान दर्ज कर,बंधक पत्र पर लिखवाकर उक्त बालक को व उसकी माता को समझा कर उसे सुपुर्द किया गया।उसके बाद आरपीएफ विरार ने गोचर पाड़ा विरार (पूर्व ) में जाकर उक्त एरिया के मुखिया यूथ अध्यक्ष सोहिल शैख के द्वारा सभी को इकट्ठा कर उन्हे गाड़ियों पर पत्थर नहीं मारने बाबत समझाया व जागरूकता अभियान चलाकर चेतावनी संदेश दिया।