नालासोपारा में आरपीएफ ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार…
नालासोपारा : रेलवे सुरक्षा बल नालासोपारा द्वारा सीसीटीवी के जरिए एक 35 वर्षीय मोबाइल चोर को पकड़कर उसे जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार,27 जुलाई 2023 को नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.2 से एक यात्री का मोबाइल चोरी की घटना सामने आई थीं।
1 अगस्त को सी.पी.डी.एस टीम नालासोपारा ए.एस.आई भगवान सिंह गुर्जर, सी.टी संजय कुमार एवं आॅन ड्यूटी स्टाफ सी.टी अर्जुन लाल सैनी,सी.टी नीरज जांगिड़ द्वारा नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.1 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। ए.एस.आई भगवान सिंह गुर्जर द्वारा उससे पूछताछ की तो आरोपी सुशील प्रकाश पवार ने मोबाइल चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।