सड़क दुर्घटना में 2 की मौत व 3 जख्मी !
वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,जबकि 3 लोग जख्मी होने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के ऊपर कलम 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार,मुंबई अहमदाबाद महामार्ग रोड,इंडियन पेट्रोल पंप,डोंगर मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज रफ्तार व सड़क नियमों की अनदेखी करते हुए पैदल जा रहे 5 लोगो को जोरदार ठोकर मारा।
हादसे में दो लोगों (बिलाल अहमद अब्दुल करीम चौधरी व वाजीद मो. अस्लम शेख ) की मौत हो गयी।जबकि,3 लोगो (मो. सुफियान,मो. अफजल व शाहिद ) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक पर उपरोक्त कलम के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।