राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई की टीम ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो रात में चाकू दिखाकर मारपीट कर जबरन चोरी करने वाले लुटेरों को पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी से 5 अपराधों का खुलासा हुआ है। तथा 2 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि शबीर अहमद सिद्दिकी (40) ने शिकायत किया था की वह मालजीपाडा,वसई पूर्व में अपने घर पर सो रहे थे।
इसी बीच 4 अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान का दरवाजा खोलकर घर में घुस गये और शबीर को चाकू दिखाकर धमकी देत हुए नगदी और तकिए के नीचे रखे मोबाइल फोन तथा नगदी लेकर फरार हो गए। इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर वालीव पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर कलम 392,34 के तहत केस दर्ज किया था।
जिंसके बाद क्राइम ब्रांच युनिट 2 की टीम ने जांच के दौरान प्राप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जाल बिछाकर 2 आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया कि सातीवली गावदेवी मंदिर और काठियावाड़ी ढाबा, तुंगरफाटा स्थित अंधेरे में खड़े होकर अकेले पैदल यात्रा कर रहे लोगों को चाकु दिखाकर मार पीट करके पैसे, मोबाइल फोन छीन लेते थे।
यह पता चला है कि आचोले और वालिव पुलिस स्टेशनों के क्षेत्र में 4 अपराध किए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना एवं मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी जिग्नेश पोपट चित्ते को गुजरात राज्य के बलसाड से हिरासत में लिया।
पूछताछ किया तो जांच से पता चला कि जबरन चोरी करने के 5 मामले का खुलासा करके उनके पास से 2,01,000 रुपए कीमत के 15 मोबाईल फोन जप्त किया गया है। यह करवाई क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रनवरे के नेतृत्व में सपोनि.सुहास कांबले व सागर शिंदे की टीम ने की है।