महाराष्ट्र में PM मोदी को करेंगे सम्मानित… साथी नेता मनाने में जुटे
‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले ही विपक्ष में रार देखने को मिल सकती है। विपक्षी गुट 25-26 अगस्त को अपनी तीसरी बैठक करने जा रहा है। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। दरअसल, पवार महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी को सम्मानित किया जाना है।
पुणे के एसपी कॉलेज मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया जाना है और शरद पवार ही पीएम को यह सम्मान देंगे। शरद के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर कई विपक्षी नेताओं ने इसे गलत बताया और अब उनसे मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश करने वाले हैं।
एनसीपी की राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण ने भी पवार के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पवार जी के इस फैसले से नाखुश हूं। उन्होंने एनसीपी प्रमुख से इस कार्यक्रम से दूरी बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पवार ने पीएम मोदी को खुद इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने ऐसा तिलक ट्रस्ट के सदस्यों के अनुरोध पर किया। वंदना ने बताया कि पवार ने अजित पवार के अलग होने से पहले पीएम को आमंत्रित किया था।