मुंबई की सड़क बनाने वाले ठेकेदार गढ्ढे भरने में हुए फेल… लगा साढ़े छह करोड़ का जुर्माना

मुंबई : मनपा प्रशासन की मुंबई की सड़कों पर बने गढ्ढो से छीछालेदर हो रही है। अभी पिछले दिनों अधिवेशन में भी सड़को पर बने गढ्ढो को लेकर आरोप प्रत्यारोप हुए। मनपा प्रशासन ने जिन ठेकेदारों को सड़क बनाने का काम दिया है वही ठेकेदार सड़क पर बने गढ्ढो को भरने में फेल साबित हुए है जिससे मनपा ने इन ठेकेदारों पर साढ़े छह करोड़ का जुर्माना लगाया है। उल्लेखनीय है कि मनपा ने मुंबई की लगभग 400 किमी सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने का ठेका दिया है।

सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए 5 कंपनियां है जिन्हे 6 हजार करोड़ का ठेका मनपा ने दिया था। ठेकेदारों ने मानसून के दौरान गढ्ढे भी ठीक से नहीं भर पाए है जिसके चलते मनपा ने इन खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है क्योंकि उन्होंने उन सड़कों के गड्ढे भरने की जिम्मेदारी नहीं ली. इन पांचों ठेकेदारों पर कुल साढ़े छह करोड़ का जुर्माना लगाया गया है .

इससे पहले भी सड़क का काम शुरू नहीं करने पर इन्हीं ठेकेदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गयी थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई की सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के लिए आने वाले दो वर्षों में सभी सड़कों को सीमेंट कंक्रीट करने का निर्देश दिया था । जिसके तहत 397 किमी लंबी सड़कों के लिए 6,078 करोड़ की निविदाएं आमंत्रित की गईं थी।

सड़क निर्माण करने के लिए पांच नामांकित ठेकेदारों का चयन किया गया और जनवरी माह में ठेकेदारों को कार्यादेश दिया गया। मनपा नियमानुसार ठेका देने के बाद इन सड़कों की पूरी जिम्मेदारी उन ठेकेदारों की है जिन्हे ठेका मिला है। इसलिए मानसून के दौरान सड़कों पर गड्ढे भरने की जिम्मेदारी भी उन ठेकेदारों की है जो जनवरी में ठेका लिए। हालाँकि इन ठेकेदारों ने परियोजना की सड़कों पर गड्ढे भरने से इनकार कर दिया।

ठेकेदारों ने जिन सड़कों पर काम शुरू ही नहीं हुआ है उन सड़को के गड्ढे भरने से इनकार कर दिया है। मनपा प्रशासन ने इन ठेकेदारों को लिखित रूप से सूचित किया था कि परियोजना सड़क पर गड्ढे नहीं भरने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी बावजूद ठेकेदारों ने गढ्ढे नहीं भरे। मनपा ने इन ठेकेदारों पर 6 करोड़ 4 लाख का जुर्माना लगाया गया है इस तरह की जानकारी मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलरासु ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.