कांजुर मार्ग में बनेगा मेट्रो कारशेड… विधान परिषद में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दी जानकारी
मुंबई : कांजुर मार्ग स्थित मेट्रो कारशेड को लेकर भाजपा और उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना में शुरू विवाद के बीच मेट्रो -2 के कारशेड के लिए कांजुर मार्ग में जगह देने का निर्णय लिया है.शुक्रवार को राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधान परिषद में यह लिखित जानकारी दी है.
विखे पाटिल ने बताया की एमएमआरडीए की अनुरोध के बाद मुंबई उपनगर जिलाधिकारी ने मेट्रो -2 के लिए कांजुर मार्ग में कारशेड की जगह देने के निर्णय लिया है.राज्य की पिछली महाविकास आघाडी सरकार में मेट्रो -3 का कारशेड आरे जंगल से कांजुर मार्ग ले जाने का प्रस्ताव पारित किया था.
लेकिन जमीन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार आमने -सामने आ गए थे.बाद में शिंदे -फडणवीस सरकार बनने के बाद मेट्रो -3 का कारशेड आरे में बनाने का निर्णय लिया है.सरकार के इस निर्णय पर विधान परिषद में शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक अनिल परब ने तीखा सवाल पूछा है की क्या यह जमीन यह जमीन राज्य सरकार की है.