राज्य के होमगार्ड जवानों की मिलेगा 180 दिन काम-देवेंद्र फडणवीस
मुंबई : उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के होमगार्ड जवानों को एक साल में 180 दिन तक काम देने के लिए लिए सरकार योजना तैयार कर रही है। इसके लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की है.इसमें से 297.50 करोड़ का वितरण और 243.31 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके है.शुक्रवार को विधान परिषद में आरएसपी विधायक महादेव जानकर ने होमगार्ड जवानों का मुद्दा उपस्थित किया था जिसमे उन्होंने जवानों को साल में 180 दिन नौकरी देने की मांग की.
इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा की साल 2019 के पहले राज्य के होमगार्ड जवानों को 180 दिन काम दिया जाता था लेकिन सरकार बदलने के बाद साल 2021 में मौजूदा सरकार ने होमगार्ड जवानों के काम और उनके निधि में कटौती कर दी थी लेकिन अब साल 2023 और 24 बजट के लिए 350 करोड़ का बजट रखा गया है और 23 अप्रैल से 23 जुलाई तक 105 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है। जिसमें से रु. 63.62 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. सरकार ने होमगार्ड की मांगों पर बैठक आयोजित की हैं और उचित कार्रवाई कर सभी मांगों का समाधान किया है. इसके साथ -साथ बॉम्बे होमगार्ड अधिनियम, 1947 में संशोधन या परिवर्तन किया जाएगा।