मुंबई में शादी के चक्कर में लूट गई महिला… अकाउंट से ट्रांसफर कर दिए 12 लाख 50 हजार

मुंबई : कांजूरमार्ग पुलिस ने एक फाइनांस कंपनी में सीनियर एक्जिक्यूटिव के तौर पर कार्यरत महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला को फोन कर पहले शादी का प्रस्ताव रखा और फिर जब दोनों की पहचान गहरी हुई तब बहाने बताकर महिला से पैसों की मांग की। फिर अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने महिला को फोन कर कहा कि उन दोनों की मुलाकात jeevansathi.com नामक वेबसाइट के जरिए हुई थी। जिसका हवाला देते हुए आरोपी ने महिला से अपनी पहचान बढ़ाई और फिर बाद में अपना अकाउंट फ्रीज होने का बहाना कर महिला के अकाउंट और दो क्रेडिट कार्ड से पैसे लिए।

कुछ दिनों में पैसे वापस करने का बहाना कर आरोपी ने महिला के पास से बारह लाख पच्चास हजार रुपए ले लिए। लेकिन बताए गए समय के अनुसार महिला को पैसे नहीं दिए और अपना नंबर बंद कर फरार हो गया। महिला पर अपना विश्वास पैदा करने के लिए आरोपी ने पहले फोन और वीडियो कॉल से मीठी-मीठी बातें की और फिर पैसे लेने के बाद वह फरार हो गया।

जीवन साथी डॉट कॉम से पहचान का हवाला
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर सूर्य पर्वथानानी नामक यूजर ने हाय लिखकर मैसेज किया और कहा कि अपनी मुलाकात जीवनसाथी ऐप के जरिए हुई थी। मेरा अकाउंट डिलीट होने की वजह से हमारी बातें नहीं हो पा रही थी। अपना मोबाइल नंबर दो मैं तुम्हें फोन करता हूं। जिस पर महिला को विश्वास हो गया और फिर उसने इंस्टाग्राम पर बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर शेयर किया गया। मोबाइल के जरिए यह दोनों आपस में बातचीत करने लगे थे।

बातचीत के बाद शादी का ऑफर
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला से लगातार बातचीत जारी रखा और एक दिन तेलुगु भाषा में बात करते हुए महिला से कहा की jeevansathi.com पर उस महिला ने जो अपनी फोटो डाल रखी है वह उसे बेहद पसंद है। इसलिए वह महिला से शादी करने की चाहत रखता है। महिला को आरोपी की बातचीत पसंद आ गई। इसके अलावा आरोपी ने बैंक स्टेटमेंट की फोटो और उसके बिजनेस की जानकारी महिला को दी। जिससे महिला और भी प्रभावित हो गई, शादी को लेकर दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी थी।

अकाउंट फ्रिज होने का बहाना कर मांगे पैसे
जैसे ही दोनों के बीच पहचान आगे बढ़ी दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे, तब आरोपी ने महिला से कहा कि उसे बिजनेस में पैसे की जरूरत है। अब उसका अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया है। जिसकी वजह से वह पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। फिर उसने महिला से पैसों की मांग की, जिसके बाद महिला ने आरोपी द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर एक के बाद एक अपने अकाउंट से पहले नौ लाख 80 हजार ट्रांसफर किए इसके बाद 2 लाख 70 हजार उसके पास मौजूद क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए।

कुल 12 लाख 50 हजार रुपये लेने के बाद आरोपी ने उसके द्वारा दिए गए अकाउंट डिटेल्स डिलीट कर दिए, और मोबाइल भी बंद कर दिया। जिससे महिला को उस पर शक हो गया। जिसके उसने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नंबर बंद था। जिससे उसे पता चल गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.