आरपीए ने 2022 से 2023 तक 806 वाहनों पर किया करवाई 192 चोरों को किया गिरफ्तार…

वसई : रेल यात्रियों व रेल परिसरों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के कंधे पर रहती हैं। आरपीएफ रेलवे स्टेशन व परिसरों की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देती है। यही कारण है कि पश्चिम रेलवे अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) द्वारा आए दिन यात्रियों सुरक्षा को लेकर विभिन्न अपराधों में शामिल अपराधियों को पकड़ कर रही है।

वही रेल यात्रियों को आने जाने में किसी प्रकार की तकलीफ न हो उसके लिए अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई भी कर रही है। आरपीएफ नालासोपारा व विरार आरपीएफ ने वर्ष 2022 से 2023 अबतक 806 अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई कर चुकी है और 192 चोरो को पकड़कर उन्हें जीआरपी (वसई) को सौंप दी है।

इन चोरों की गिरफ्तारी से कई अपराधों का खुलासा भी हुआ है। बातदे कि,देश में अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस महकमा व सरकारें हर तरह की कोशिश करती हैं।आरपीएफ तीसरी आंख से अपराधियों पर नजर रखी हुई है। जिसके कारण अपराधियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ को आसानी हो रही है।

विरार आरपीएफ निरीक्षक (विनीत कुमार) व नालासोपारा आरपीएफ (राजीव सिंह सलारिया ) के नेतृत्व में आरपीएफ द्वारा विरार स्टेशन पार्किंग क्षेत्र में अनाधिकृत दुपहिया वाहनों के खिलाफ वर्ष 2022 में 225 व वर्ष 2023 में अबतक 168 तथा नालासोपारा रेलवे परिसर में अनधिकृत वाहनों पर वर्ष 2022 में 338 व 2023 में अबतक 75 वाहनों पर कार्रवाई की गयी है।

यह कार्रवाई स्थानीय यातायात पुलिस के सहयोग से आरपीएफ ने की है। वही विरार आरपीएफ ने चोरी मामले में वर्ष 2022 में 64 व वर्ष 2023 में अबतक 28 चोर तथा नालासोपारा आरपीएफ ने वर्ष 2022 में 49 तथा वर्ष 2023 अबतक 51 चोर को गिरफ्तार करके वसई जीआरपी के हवाले कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.