मुंबई के मरीन लाइन इलाको में कोस्टल रोड बना जल जमाव का कारण…
मुंबई : मुंबई में भारी बारिश की पहले ही चेतावनी मौसम विभाग ने दे दी थी। बुधवार की शाम रेड एलर्ट जारी किया गया था जो गुरुवार की सुबह 8 बजे तक था लेकिन मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह को अगले चौबीस घंटे के लिए रेड एलर्ट जारी किया गया। मुंबई में बुधवार की रात में बारिश तो नही हुई लेकिन सुबह से भारी बारिश शुरू हुई जिसका जोर पूरे दिन बना रहा है।गुरुवार को मरीन लाइन परिसर में पानी भरने की घटना घटी।
कोस्टल रोड के कारण इस परिसर में पानी भरने का आरोप लगा। बता दे कि कोस्टल रोड के कारण इस परिसर में पानी भरने लगा है। पानी निकासी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन कोस्टल रोड के कारण खराब हो गई है। कोस्टल रोड के लिए किए गए पत्थरों के भराव से पानी निकासी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन दब गई है जिससे पानी तेजी से नही निकल पा रहा है जिससे और परिसर में पानी भरने की घटना घटी ।
यही कारण है कि पश्चिम रेलवे के मरीन लाइन से चर्चगेट इलाको तक जगह जगह पानी भर गया था रेलवे की पटरियों पर भी पानी भर गया था।बारिश रुक रुक कर होने के कारण भरा हुआ पानी निकल जा रहा था जिससे पश्चिम रेलवे की सेवा पर कोई फर्क नहीं पड़ा।दोपहर के समय तो ऐसा लग रहा था कि पश्चिम रेलवे के मरीन लाइन और चर्चगेट के बीच पटरी पर पानी भर जाएगा । चर्चगेट और मरीन लाइन के बीच में इ रोड , एफ रोड और जी रोड पर पानी भर जाने की घटना घटी।
स्थानीय लोगो का आरोप है कि बारिश का पानी इस इलाको में कोस्टल रोड के काम शुरू होने के बाद यहां भरने लगा जबकि मनपा प्रशासन आरोपों को ठुकरा दे रही है। इस इलाके में भारी पानी जमा होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे जिससे उनका रोष व्याप्त था। रेलवे अधिकारियों ने भी कहा कि इस परिसर में पानी ड्रेन में जाने के बजाए रोड पर जमा हो रहा है जिससे पटरियों पर पानी जमा हो रहा था ।
कोस्टल रोड के अधिकारियो का कहना है कि जिन स्थानों पर पानी की निकासी नहीं हो रही है वहा पर कोस्टल रोड का काम नहीं चल रहा है।भाजपा की पूर्व नगरसेविका हर्षिता नारवेकर ने कहा कि कफ परेड इलाको गणेश नगर ,मूर्ति नगर, अंबेडकर नगर में भी पानी भरने लगा है जबकि इन इलाको में पहले पानी नहीं भरता था।पानी भरने के नए स्पॉट तैयार होने का आरोप लगाया जा रहा है।