विरार पश्चिम में 35 इलेक्ट्रिक बाइक जली…
विरार : विरार पश्चिम में डोंगरपाड़ा से डीमार्ट जाने वाली सड़क पर इलेक्ट्रिक बाइक बेचने वाली एक दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई और 35 दोपहिया वाहन जल गए। मिली जानकारी के अनुसार, माई राइड जॉय ई-बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक की दुकान है जो विरार पश्चिम में डोंगरपाड़ा से डीमार्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर पटेरिया शेड में स्थित है। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे इस दुकान में अचानक आग लग गई।
इस आग की सूचना जैसे ही महानगर पालिका के अग्निशमन कर्मियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर बंद होने के कारण कटर की मदद से शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया।दमकल कर्मियों के मुताबिक दुकान बंद होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही थी,अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
इस आग में 35 इलेक्ट्रिक बाइक, 2 कंप्यूटर, 1 लैपटॉप जल गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।कंप्यूटर रूम से कुछ नकदी (4 से 5 लाख ) रुपए भी फायरकर्मियों ने निकालकर दुकान मालिक को सौंप दिया है। मनपा ठेका पद्धति पर कार्यरत फायरफाइटर्स सुजान संखे,धनंजय भोईर,स्वप्निल पाटिल,अमित गोखले,अलकेश कदम और उनकी टीम ने आग पर काबू पाने का काम किया है।