मुंबई में कुत्तो के काटने से नहीं फैलेगी बीमारी मनपा कुत्तों का करेगी टीकाकरण…

मुंबई : मनपा ने एनजीओ की मदद से हर साल लगभग एक लाख आवारा कुत्तों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। मनपा का कहना है कि कुत्तों का टीकाकरण करने से कुत्तो के काटने से होने वाली बीमारी पर लगाम लगेगी।मनपा ने कुत्तो के टीकाकरण के लिए मिशन रेबीज और वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विसेज के साथ एक समझौता किया है। दोनों ही संस्था अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगी ।

मनपा ने मुंबई में आवारा कुत्तों का टीकाकरण करने और ‘ मुंबई को रेबीज मुक्त ‘ बनाने के लिए एक पहल की है ।मनपा ने इसके लिए रेबीज एंड वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विसेज (डब्ल्यूबी एस) के साथ समझौता किया है।जिसके तहत हर साल लगभग 1 लाख आवारा कुत्तों को रेबीज का टीका लगाया जाएगा।

गौरतलब यह है कि दोनों संगठन इस पहल के लिए मुफ्त सेवाएं देंगी।आवारा कुत्तो के काटने से होने वाली रेबीज बीमारी फैलती है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए मनपा अब कुत्तों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। रेबीज वायरस स्तनधारियों संक्रमित करता है, अंततः रोग को मस्तिष्क तक फैलता है और मृत्यु का कारण बनता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2030 तक रेबीज के उन्मूलन के लिए एक कार्य योजना तैयार की है।जिसके आवारा कुत्तों का टीकाकरण करने के लिए एक मिशन शुरू किया है। अनुबंध के अनुसार, टीकाकरण कार्यक्रम सितंबर 2023 से शुरू होगा, जबकि जनवरी 2024 में कुत्तों की जनगणना की जाएगी। सर्वेक्षण पूरा करने के बाद, मिशन को फरवरी 2024 से आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.