मैक्डोनाल्ड्स की दुकान में हुई चोरी… सोशल मीडिया से पकड़ाए आरोपी
मुंबई : अंधेरी पुलिस ने खिड़की से मैक्डोनाल्ड्स की दुकान में जाकर पैसे चुरानेवाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चोरी के बाद डोंगरी इलाके में छिपकर बैठा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ पैसा बरामद कर लिया है। मामले की अधिक जांच अंधेरी पुलिस द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विजय चंद्रकांत पाले (29) और प्राणिकेत भोसले (26) है। रात लगभग 1 बजे रेस्टोरेंट बैंड होने के बाद दूध लेने के लिए खिड़की खुली रहती है।
दो कर्मचारी अंदर ही थे तभी रात के वक्त खिड़की से अज्ञात व्यक्ति रेस्टोरेंट में घुसे और दुकान के गल्ला में रखा हुआ पैसा चोरी कर फरार हो गौए। जैसे ही रात के वक्त उनकी नजर गल्ले पर पड़ी तो वह जगह पर नहीं था। जिसके बाद मामले की शिकायत अंधेरी पुलिस थाने में कई गई।
एफआईआर दर्ज होने के महज दो घंटे बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक अमित यादव, कॉंस्टेबल प्रविण कांबळे, अविनाश जाधव, दत्ता टरके और वसंत नरबट ने की और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी के फोटो से हुई शिनाख्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रेस्टोरेंट का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया। इसके बाद उसमें से दोनों आरोपियों का फोटो निकाला और फिर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मुखबिरों तक पहुंचाया। जिससे पता चला कि आरोपी अंधेरी डोंगरी इलाके के हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम उन्हें ढूंढते हुए डोंगरी पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की अधिक जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।