लॉरेंस बिश्नोई की फेसबुक पर लगाई प्रोफाइल तस्वीर और पिस्टल खरीदकर बना ‘गैंगस्टर’… शख्स अरेस्ट

मुंबई: किसी सरगना का फैन होना भी उतना ही बड़ा अपराध है, जितना उस सरगना के लिए काम करना। क्राइम ब्रांच की यूनिट-8 ने संतोष कुमार नामक एक आरोपी को अंधेरी से गिरफ्तार किया है। जांच में यह बात सामने आई है कि वह लॉरेंस बिश्नोई का फैन है और उसने अपने फेसबुक पर बिश्नोई की फोटो भी लगा रखी है।

डीसीपी राज तिलक रौशन ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी को मंगलवार तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-8 को किसी संदिग्ध के अंधेरी में मैकडॉनल्ड के पास आने की टिप मिली थी। इसके बाद एसीपी महेश देसाई और सीनियर इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सालुंखे ने उस संदिग्ध को ट्रेस किया।

उसकी जब तलाशी ली गई, तो उसी में उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस मिले। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि पिस्टल उसने अवैध रूप से खरीदी थी और इसका बाद में वह उगाही के लिए, लोगों को धमकी देने के लिए प्रयोग करता। जब क्राइम ब्रांच ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की, तो फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो मिली।

अब दोस्तों की पुलिस कर रही जांच
संतोष कुमार ने क्राइम ब्रांच को कथित तौर पर बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई का फैन है। क्राइम ब्रांच अब इस बात की जांच कर रही है कि वह बिश्नोई का सिर्फ फैन है या उसकी गैंग का हिस्सा भी है? उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स में उसके साथ कुछ और लोगों की फोटो भी जांच के घेरे में है कि यह लोग कौन-कौन हैं?

व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही मालाड के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन आया था और उससे 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। उस केस की भी लोकल पुलिस के साथ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.