आरडीएक्स से भरा टैंकर लेकर गोवा जा रहे हैं 2 पाकिस्तानी… मुंबई पुलिस को फिर आया धमकी भरा कॉल
मुंबई : एक बार फिर मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है और फोन करने वाले ने कहा है कि दो पाकिस्तानी नागरिक मुंबई से गोवा जा रहे हैं और उनके टैंकर में आरडीएक्स भरा है. यह कॉल शनिवार-रविवार रात को आई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 1 बजे यह फोन आया था, जिसे लेकर जांच चल रही है. फोन करने वाले ने खुद का नाम पांडे बताया था.
उसने कहा था कि सफेद टैंकर से 2 पाकिस्तानी नागरिक गोवा जा रहे हैं. उस टैंकर में आरडीएक्स भरा हुआ है. इस सूचना पर हरकत में आई मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस को अलर्ट कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां से कॉल की गई थी, उस स्थान की पुष्टि कर ली गई है और अब उस व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है, जिसने यह कॉल किया था. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
सीमा हैदर को लेकर दी थी 26/11 जैसे हमले की धमकी
इससे पहले भी मुंबई पुलिस को इसी तरह का एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले ने उर्दू में बात करते हुए कहा था, ‘अगर सीमा हैदर वापस नहीं आईं तो भारत बर्बाद हो जाएगा.’ फोन करने वाले ने आगे 26/11 जैसा आतंकवादी हमला करने की धमकी दी.
फोन करने वाले ने कहा था कि अगर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ये कॉल 12 जुलाई को मिली थी, जिस पर जांच हो रही है. पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए हाल में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी. दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी.
पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में सीमा (30) और सचिन (25) को गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. सचिन और सीमा ने चार जुलाई को मीडिया और पुलिस के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था और सरकार से उन्हें शादी करके भारत में साथ रहने की इजाजत देने का आग्रह किया था.