वसई- विरार/ नाव में सवार होकर लोग जा रहे ऑफिस
वसई-विरार : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आसपास के क्षेत्र भी पानी में डूब गये और लोग कार की जगह सड़क पर नाव दौड़ा रहे हैं। ऐसा कुछ वाक्या पालघर जिले के वसई- विरार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोग नाव पर सवार होकर ऑफिस जा रहे हैं। बात इतनी ही नहीं कुछ इलाकों में तो ट्रैक्टर और ट्राली पर चढ़कर सफर करने के लिए मजबूर हुए। वसई विरार और नालासोपारा के कुछ क्षेत्रों में कमर तक पानी भरा रहा और लोग उसमें डूबकर भी घर, बाजार या ऑफिस जाते दिखाई दिए।