चोरी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विरार: एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की पुलिस ने घर में चोरी करने वाले पति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शातिर चोर पति-पत्नी वापी से ट्रेन से पालघर आते थे और फिर दूसरी ट्रेन पकड़कर विरार जाते थे और घर में चोरी करके ट्रेन से वापस वापी फरार हो जाते थे। पति के खिलाफ पहले भी 10 से 12 घर में चोरी करने के मामले थाने में दर्ज हैं। आरोपी पति का नाम संतोष जाटप और उसकी पत्नी का नाम गीता है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने पालघर में तीन दिन तक लगातार निगरानी करने के बाद आरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार करके आगे की जांच और पूछताछ के लिए विरार पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि विरार के जीवदानी नगर स्थित परमार्थ बिल्डिंग में रहने वाले बाजीराव बंडोपंत कांबले (33) के घर में 14 जुलाई की रात चोर घुसे और सोने के आभूषण व अन्य सामग्री चुरा कर फरार हो गए थे। 16 जुलाई को विरार पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। उक्त अपराध की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन की पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।