मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर जमा हो रहे पानी को लेकर… वसई विरार मनपा कार्यालय में हुई सर्वदलीय बैठक

वसई: वसई-विरार में भारी बारिश के कारण वसई-विरार शहर समेत मुंबईअहमदाबाद हाईवे भी जलमग्न हो गया। प्रशासन के सर्वे से पता चलता है कि इस जगह पर हुए अनधिकृत निर्माण और अतिक्रमण जिम्मेदार हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में सभी दलों के साथ-साथ सांसद और मनपा प्रशासन की तरफ से आरोप लगाया गया कि इसके लिए हाईवे अथॉरिटी जिम्मेदार है। उनके द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। वसई – विरार शहर महानगरपालिका शहर में हर साल मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी हालात हो जाती है,इस साल भी जुलाई महीने में बारिश के कारण यही स्थिति बनी हुई है ।

जुलाई की शुरूआत में बारिश के कारण राजमार्ग संकट में था। नालों में अनाधिकृत निर्माण,अतिक्रमण और प्राकृतिक नालों की साफ सफाई नही होने के कारण मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग पर जल निकासी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। अनाधिकृत निर्माण, अतिक्रमण और प्राकृतिक नालों के अवरुद्ध होने के कारण राजमार्ग पर जल निकासी के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। जिससे हाइवे राजमार्ग पर पानी जमा हो रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है। पालघर जिला कलेक्टर ने संबंधित प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके बाद महानगर पालिका ने कई अवैध निमार्णों को ध्वस्त कर दिया है।

चूंकि कई निर्माण वन विभाग और राजमार्ग प्राधिकरण की सीमा के भीतर हैं, इसलिए संबंधित प्रशासन के जरिए उन अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई करना आवश्यक है। लेकिन वन विभाग और राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार और गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण हाईवे पर पानी जमा रहा। महामार्ग पर पानी जमा न हो इसलिए मनपा मुख्यालय में मनपा अधिकारियों, राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों, वन विभाग, महावितरण, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, सांसद राजेंद्र गावित सहीत सभी पक्षों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में हाईवे अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.