कल्याण स्टेशन के पास उफनते नाले में फंसे यात्री का 4 महीने का बच्चा बह गया…
ठाणे : महाराष्ट्र में बुधवार को मुंबई के समीप ठाकुर्ली और कल्याण रेलवे स्टेशनों के बीच रेलमार्ग पर चल रही एक महिला के हाथों से चार महीने का शिशु फिसलकर नाले में गिर गया। भारी वर्षा के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक उपनगरीय ट्रेन एक छोटे पुल पर ठहरती है तथा एक पुरूष के साथ चल रही एक महिला नीचे उफनते नाले की ओर इशारा करते हुए मदद के लिए चिल्ला रही है।
ट्रेन में यात्री यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि महिला का बच्चा नाले में गिर गया और पानी के साथ बह गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि उनके विभाग के पास ठाणे जिले में रेलमार्ग के साथ लगते नाले में एक बच्चे के गिर जाने का कॉल आया है और वह (उनका विभाग) बच्चे का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चला रहा है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले में कल्याण और कसारा खंड के बीच ट्रेन सेवाएं इलाके में भारी वर्षा के बाद कल्याण स्टेशन पर ट्रैक परिवर्तन विफलता के कारण रोक दी गयीं। चूंकि ट्रैक पर ट्रेन रुक गयीं ऐसे में यात्री निकटतम रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने के लिए रेल मार्ग पर चलने लगे। एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि इस बीच ठाणे के भिवंडी में 14 साल की एक लड़की नाले में डूब गयी जबकि उसके 12 वर्षीय भाई को लोगों ने बचा लिया। अधिकारी ने बताया कि दोपहर में जब दोनों भाई-बहन स्कूल से घर आ रहे थे, तब यह हादसा हुआ। बाद में लड़की का शव नाले से निकाला गया।