भारी बारिश से बेहाल हुई वसई विरार… सड़कें बनी तालाब !

वसई-विरार में मूसलाधार बारिश बन रही लोगो के लिए आफत, सड़को पर डूबने को मजबूर लोग !

वसई : विरार की में दो दिनो से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है यहां के सड़के में पानी भरने से लग रहा है बाढ आ गया हो नालासोपारा के आचोले रोड़, गाला नगर व सेट्रल पार्क में दो दो फुट पानी भरने से आॅटो रिक्शा ठप हो गयी जिसके कारण लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ।

तुलिंज पुलिस स्टेशन के बाहर २ फुट पानी भरा है व निचले लोगो के घरों में तीन-तीन फुट पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने पालघर जिले को रेड अर्लट घोषित किया है। वसई विरार के सड़को के किनारे गटरो के ढक्कन गायब है व सड़को पर गढ्डों की भरमार है, जिसके कारण पैदल चलना या वाहन चलाना जानलेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.