मुंबई-नासिक राजमार्ग पर ट्रक और जीप की टक्कर में छह लोगों की मौत… तीन घायल

ठाणे : महाराष्ट्र के भिवंडी के समीप मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक और एक जीप की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब मुंबई की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक ने खड़वली फाटा पर जीप को टक्कर मार दी।

इस हादसे में जीप राजमार्ग से कम से कम 50 फीट दूर जा गिरी। जीप में सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चिन्मयी विकास शिंदे (15), चैताली सुशांत पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (51), रिया किशोर पारसेधी और प्रज्वल शंकर फिरके के रूप में की गई है।घायलों की पहचान क्रुणाल ज्ञानेश्वर भामरे (22), चेतना गनेह वाझे (29) और दिलीप कुमार विश्वकर्मा (30) के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.