सेना के जवान पर रेप का मामला दर्ज… युवती को गर्भवती कर शादी से मुकरा
नागपुर : न्यू कामठी पुलिस ने सेना के जवान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. एक युवती को उसने प्रेम जाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. उसके गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया और मारपीट की. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है लेकिन आरोपी जवान फरार है.
22 वर्षीय पीड़िता कामठी के एक अस्पताल में नर्स का काम करती है. आरोपी कामपुर, आसाम निवासी बिरेन अकान तिमुंग (32) बताया गया. बिरेन कामठी सैन्य छावनी में कार्यरत है. जुलाई 2021 में उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई. बिरेन ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया. इस दौरान पीड़िता अस्पताल में काम करती थी.
दोनों की पहचान हो गई. तरह-तरह के झांसे देकर बिरेन ने उसे अपने जाल में फंसाया. शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब भी शादी के लिए कहती तो टालमटोल करता था. कुछ दिन पहले पीड़िता गर्भवती हो गई. उसने इस बारे में बिरेन को जानकारी दी और जल्द से जल्द विवाह करने को कहा.
बिरेन शादी से साफ मुकर गया. दोनों के बीच विवाद हो गया. बिरेन ने गर्भ नष्ट करने के इरादे से पीड़िता के पेट पर मुक्के मारे. इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. हिम्मत कर पीड़िता ने मामले की शिकायत न्यू कामठी पुलिस से की. उसके थाने पहुंचने की खबर लगते ही बिरेन नागपुर से फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस बिरेन की तलाश में जुट गई है.