बीएमसी अस्पतालों से 15 दिन में 817 चूहे मारे गए…
मुंबई: बीएमसी के अस्पतालों से पिछले 15 दिन में 817 चूहों का सफाया हुआ है, जबकि 1 जनवरी से लेकर 13 जुलाई 2023 तक 2 लाख 81,483 चूहों का सफाया हुआ है। बीएमसी के कीटनाशक विभाग ने रैट किलर्स को चूहों को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाने का निर्देश दिया था। इस कारवाई से अस्पतालों और आसपास के परिसर में नुकसान पहुंचाने वाले चूहों से राहत मिली है। बता दें कि चूहों के कारण मनपा कार्यालयों, अस्पतालों में रखे गए कागजातों, कंप्यूटर समेत अन्य संपत्तियों का काफी नुकसान होता है। इसके अलावा इंसानों में कई प्रकार के रोग भी फैलते हैं।
चूहे के काटने से रैट बाइट फीवर सहित अन्य संक्रामक बीमारी होती है। चूहों के मलमूत्र के संपर्क में आने से लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है। कई बार इससे संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। गौरतलब है कि गत महीने बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल परिसर में काफी चूहे दिखाई दिए। उन्होंने कीटनाशक विभाग को इन चूहों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया।
कीटनाशक विभाग ने बीएमसी के 4 मेडिकल कॉलेज और 16 उपनगरीय अस्पतालों में चूहे के सफाए के लिए विशेष मुहिम चलाई। इसके लिए बीएमसी ने 17 रैट किलर संस्थाओं को नियुक्त किया है। इनके जरिए 15 दिन में 817 चूहों को मारा गया है।
कीटनाशक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल के अंदर चूहों को पकड़ने के लिए पिंजरे रखे गए हैं।
भारी बारिश को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी से निर्देश मिला है कि अस्पताल परिसर और आसपास में रहनेवाले चूहों का सफाया करना है। भारी बारिश होने पर अस्पताल में चूहों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में बीमारी फैलने का डर भी है। आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से लेकर 13 जुलाई तक कीटनाशक विभाग ने मुंबई के 24 वार्डों में अब तक 2 लाख 81,483 चूहों का सफाया किया है। यानी महानगर में प्रति दिन 1451 चूहों का खात्मा किया गया है। इसमें से 22,709 चूहों को पिंजरे की मदद से पकड़ा गया है, जबकि 16,463 चूहों को पॉइजनिंग के जरिए और 2,42,311 चूहों को रैट किलर द्वारा मारा गया है।