जलजमाव से बिगड़े नालासोपारा के हालात…
नालासोपारा : बरसात के मौसम में हर साल की तरह इस साल भी नालासोपारा पूर्व स्टेशन की आसपास का परिसर जलमग्न होकर किसी तालाब की तरह दिखाई देने लगा है। यहां तक की सड़क के दोनों और बनी दुकानों में भी बरसात का पानी कई फुट तक देखा जा सकता है। वही पैदल यात्री और वाहन चालकों को सड़क पर जमीन पानी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बरसात में नालासोपारा स्टेशन परिसर में सड़क पर पानी लबालब भर गया है। इसी गंदे पानी से आवाजाही करना लोगों की मजबूरी बन गई है जिसके कारण कई बीमारियों को भी न्योता दिया जा रहा है शासन-प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी अपनी आंखें मूंदे बैठी है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि परिसर में अलग-अलग इलाकों में कई दिन से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते अधिकांश इलाकों में जलजमाव के चलते हालात बिगड़ गए हैं। कई वाहन डूब गए हैं। सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात ठप हो गया है। लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।