महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला… समृद्धि हाईवे पर जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा
मुंबई : समृद्धि हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है। मंगलवार देर रात एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 22 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। बढ़ते हादसों के मद्देनज अब महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने समृद्धि हाईवे पर जल्द एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने फैसला किया है।
राज्य सरकार ने इसके लिए राज्य सरकार ने कई हेलीकॉप्टर कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है। राज्य सरकार हादसों की स्थिति में तत्काल सेवाएं प्रदान करने के लिए नागपुर और मुंबई के बीच महत्वपूर्ण निजी अस्पतालों के साथ एक समझौता करेगी। वहीं, एयर एम्बुलेंस और अस्पताल सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित कंपनियों के साथ जल्द ही एक समझौता करेगी।