‘खुद का बेटर वर्जन बनी हूं’… काजोल के साथ दोबारा काम करने पर एक्ट्रेस कृति सेनन से बताया उनमें आया है क्या बदलाव
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कृति सेनन अपने करियर के पीक पर हैं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग के जरिये तो अपनी पहचान बनी ही ली है। अब बारी है प्रोड्यूसर बनकर लोगों के दिलों पर राज करने की। कृति ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कंपनी – ब्लू बटरफ्लाइज की घोषणा की। इस बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ होगी, जिसमें काजोल लीड एक्ट्रेस होंगी। हाल ही में कृति ने व्लॉग में काजोल के साथ दूसरी बार अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा, ”सेट पर एनर्जी और वाइब पर इतनी कूल थी कि हमें स्ट्रॉन्ग होना पड़ा।” काजोल के साथ काम करने पर कहा
इसी व्लॉग में कृति ने फिल्म की को-प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ”कनिका और मैंने एक साथ काम करने पर बहुत बार बात की है। वह एक ऐसी शख्स हैं, जो बहुत-बहुत स्ट्रॉन्ग, इंडिपेंडेंट, यूनिक कहानियां लिखने वाली और हर कैरेक्टर के बारे में बारिकी से लिखने वाली हैं।” बता दें कि कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।