बारिश का फिर दिखा जोर… अंधेरी सबवे में भरा पानी

मुंबई। पिछले एक सप्ताह से ठप्प हुई बारिश का जोर गुरुवार की रात से फिर दिखाई दिया। शुक्रवार की सुबह होते होते बारिश ने अपना जोर पकड़ा। जिसका असर मुंबई के निचले इलाको खासकर अंधेरी सबवे में पानी भर गया जिससे सबवे को बंद कर देना पड़ा। इसी तरह सायन जैसे निचले इलाकोस सहित साकीनाका इलाको में पानी जगह जगह जमा हुआ दिखाई दिया जिससे कुछ जगहों पर लोगो को तकलीफो का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले तीन दिन तक बारिश होने को लेकर एलो अलर्ट जारी किया है।

बता दे कि पिछले एक सप्ताह से रुक सी बारिश का जोर गुरुवार की रात से दोबारा शुरू हुआ जिसका असर यह हुआ कि पिछले 24 घंटों में कोलाबा में 45 मिमी तो सांताक्रूज़ में 53 मिमी बारिश दर्ज की गई।बारिश का जोर इस कदर रहा कि अंधेरी सबवे में जलभराव के कारण यहां ट्रैफिक को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया। बारिश के कारण सड़क यातायात भी धीमा हो गया.इतना ही नहीं उपनगरीय सेवा भी धीमी पड़ी।

मध्य रेलवे की लोकल गाड़िया 15 से 20 मिनट देरी से चल रही थी। शुक्रवार सुबह से बारिश ने जोर पकड़ा जिससे निचले इलाकों चेंबूर शेल कॉलोनी, सायन गांधी मार्केट सहित अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया। सायन में साधना विद्यालय रोड नंबर 24 पर एक पेड़ गिरने के कारण इस मार्ग पर बेस्ट बसों का यातायात सायन सर्कल रोड नंबर 3 से डायवर्ट किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गुरुवार की रात 4 बजे से शुक्रवार 11 बजे के बीच मुंबई के शहरी इलाको में लगभग 100 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इनमें सैंडहर्स्ट रोड पर 102 मिमी, कोलाबा में 92 मिमी, मालाबार हिल में 97 मिमी और वर्ली में 86 मिमी बारिश हुई।बारिश का जोर शहर की अपेक्षा उपनगर में धीमा रहा उपनगरों के मुलुंड में 35 मिमी, भांडुप में 49 मिमी, कुर्ला में 41 मिमी, कांदिवली में 30 मिमी, दहिसर में 39 मिमी, अंधेरी में 58 मिमी, और गोरेगांव में 51 मिमी दर्ज की गई।मुंबई में पेड़ गिरने की 8 घटना घटी जबकि शार्ट सर्किट की 2 घटनाएं हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.