मुंबई के वर्ली में सात मंजिला इमारत में लगी आग कोई हताहत नहीं…
मुंबई : वर्ली के शिवनेरी मार्ग स्थित शिवतेज नामक सात मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार दोपहर करीब 12.40 बजे एक कमरे में आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। दमकल जवानों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जिससे इस आएग की घटना के कोई हताहत नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार वर्ली स्थित शिवनेरी मार्ग पर सात मंजिला शिवतेज इमारत है।
इमारत के तीसरे मंजिले पर एक कमरे में आग लगने की घटना घटी। प्रारंभिक अनुमान है कि आग कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल विभाग को आग की सूचना मिलते ही दमकल विंभाग की चार गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच गई। दमकल जवान मौके पर पहुंचे और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं है। स्थानीय पुलिस और दमकल अधिकारी घटना की आगे की जांच कर रहे हैं।