ठाणे शहर में कंटेनर की एक अन्य ट्रक से टक्कर में चालक की मौत !
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में एक कंटेनर ट्रक के चालक की मौत हो गई। एक निकाय अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देर रात सवा दो बजे घोडबंदर रोड पर पाटलीपाड़ा में हुआ, जब कंटेनर ने पीछे से एक अन्य कंटेनर को टक्कर मार दी।
ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘कंटेनर राजस्थान से रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा तक 10 टन कपड़े लेकर जा रहा था, तभी उसकी आगे चल रहे एक अन्य कंटेनर से टक्कर हो गई, जो गुजरात से न्हावा शेवा तक 18 टन सौर पैनल लेकर जा रहा था।
इस भिडंत के कारण राजस्थान से आ रहे कंटेनर के चालक की मौत हो गई।’’ तड़वी ने बताया कि मृतक चालक माजिद खान की उम्र 40 वर्ष थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना के कारण व्यस्त राजमार्ग पर यातायात दो घंटे तक बाधित रहा।