आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार! मंत्री पद को लेकर बन गई सहमति… समन्वय समित का भी गठन
मुंबई : महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार और नए मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच एनसीपी की एंट्री के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच आज महाराष्ट्र के कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सरकार में कोऑर्डिनेशन बनाने के लिए समिति का गठन किया गया. आज दोपहर के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर तीनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है.
महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन के लिए बनाई गई समिति
शिंदे-फडणवीस-अजित पवार के महागठबंधन की सरकार में समन्वय बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें 12 लोगों को शामिल किया गया है. इस समिति में तीनों दल से चार-चार नेता शामिल होंगे. यह कमेटी राज्य सरकार और आने वाले चुनाव में तीनों दलों में तालमेल बिठाने व समन्वय साधने के लिए बनाई गई है. इस समिति में बीजेपी से आशीष शेलार, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल होंगे शामिल होंगे. वहीं शिंदे गुट से उदय सामंत, संभुराजे देसाई, दादा भूसे, राहुल शेवाले शामिल होंगे.
इसके अलावा एनसीपी से धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे शामिल होंगे. नए मंत्रियों को विभागों के आवंटन की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार को भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इससे पहले दिन में अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शिंदे के साथ उनके आवास पर बैठक की थी.
बीजेपी की एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इससे पहले बीते बुधवार को अजित पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं ने साथ एक शिष्टाचार भेंट थी.