विरार में 52 जुआरियों पर हुई कार्रवाई…

वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विरार पुलिस ने जुआर के अड्डे पर छापा मारकरके कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष की सबसे बडी जुआरियों पर कार्रवाई की गयी है,जिसमे 52 लोगो पर केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी – कर्मचारी द्वारा चोररगे वाड़ी,वर्तक रोड,विरार पश्चिम स्थित जुआर के अड्डे पर रेड की। आरोपियों पर विरार थाने में मुंबई जुआर कलम 4,5 सह कलम 283,188,34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.