पालघर जिले में गड्ढे के कारण हुई दुर्घटना ने 2 चेन झपटमारों को जेल पहुंचा दिया…
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क में बने गड्ढे के कारण हुई दुर्घटना ने दो चेन झपटमारों को जेल पहुंचा दिया। मानिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने 30 जून की रात वसई रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला की चेन झपट ली थी।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जब बदमाश भाग रहे थे तो वे मोटरसाइकिल समेत एक गड्ढे में गिर गए। हालांकि, उस समय वह भाग निकलने में कामयाब रहे। पाटिल ने बताया कि जिस तरह वह गड्ढे में गिरे उससे जाहिर था कि उन्हें गंभीर चोटें आई होंगी। इसीलिए उन्हें इलाके के अस्पतालों में तलाश किया गया।
उन्होंने बताया कि एक अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों झपटमारों पकड़ लिया। उनकी पहचान पनवेल के रहने वाले अतुल त्रिवेदी और राहुल शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उनके पास से लूटी गई चेन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।