एक मोटर साईकिल में आग लगने से 6 बाईक जलकर खाक…
वसई : वसई विरार शहर में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बुधवार आधी रात को वसई में एक इमारत के परिसर में खड़ी 6 बाइक में आग लग गई।इस आग में सभी बाइकें जल गईं हैं। पिछले 15 दिनों में वसई में वाहन में आग लगने की यह दूसरी घटना है।मिली जानकारी के अनुसार वसई के पश्चिम में सौ फुट रोड पर न्यू सिद्धांत नाम की एक इमारत है। इस इमारत के निवासियों ने इमारत के परिसर में बाइकें खड़ी कर दी थीं। बुधवार आधी रात दोपहिया वाहन में अचानक आग लग गई।