नालासोपरा में करंट लगने से 34 वर्षीय महिला की मौत !

नालासोपारा, पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के गोराईपाड़ा में एक महिला गलती से बिजली के तार के संपर्क में आ गई। इससे 34 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तुलिंज पुलिस थाना द्वारा सोनी जगनारायण गुप्ता के रूप में की गई है। कुछ दिनों पहले ही सड़क किनारे बने बिजली के तार से एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी इस घटना के कुछ दिनों बाद ही बिजली के करंट लगने से महिला की मौत की खबर से नालासोपारा के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बिजली विभाग के लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने के बाद महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.