रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी… 19 महिलाएं पकड़ी गईं
नागपुर : नागपुर पुलिस ने बुधवार को शहर के रेड लाइट एरिया गंगा-जमुना में छापेमारी की और लगभग 19 महिलाओं को हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।
ऑपरेशन शुरू करने से पहले इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद गंगा-जमुना इलाके में गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई नाबालिग लड़की नहीं मिली। मौके से वेश्यावृत्ति में शामिल 19 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।