वसई में शख्स ने महिला के खींचे बाल… बरसाए लात-घूंसे, गोद में बच्चा लिए पीड़िता का वीडियो वायरल
वसई : वसई में एक महिला की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे में एक शख्स महिला को थप्पड़ और लात-घूंसे मारता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स पीड़िता को बाल पकड़कर पीटते हुए कैद हो गया है, जबकि उसकी गोद में एक बच्चा भी है. ये घटना वसई रोड वेस्ट स्टेशन इलाके की है. घटना पिछले रविवार की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
इस वायरल वीडियो में पहले एक शख्स बच्चे को गोद में लिए महिला को पीटता है. चीखने-चिल्लाने से आस-पास के लोग वहां जमा हो जाते हैं. लेकिन उस समय कोई उस महिला और बच्चे को आगे बढ़कर नहीं बचाता है. अचानक फिर ऐसा कुछ होता है कि वहां 2 से 3 महिलाएं आ जाती है और पीड़िता को बचाने की कोशिश करने लगती है.
बचाने आई महिला पीट रहे शख्स का कॉलर पकड़कर उसे पीड़िता से अलग करने की भी कोशिश करती है. फिलहाल इस वायरल सीसीटीवी से यह साफ नहीं हो पाया है कि इस महिला को शख्स क्यों पीट रहा है. ये भी साफ नहीं है कि क्या ये कोई पारिवारिक विवाद है या कुछ और है.
घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर था पुलिस स्टेशन
इंडिया टीवी के अनुसार, वसई में एक महिला की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे में एक शख्स महिला को थप्पड़ मारते दिख रहा है. सीसीटीवी में घटनास्थल से वसई मानिकपुर पुलिस स्टेशन सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ही है. बावजूद इसके मौके पर कोई पुलिस अधिकारी दिखाई नहीं दे रहा है.