सफलता को तीन स्तर पर आंकती हैं सारा अली खान… एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

सबके लिए सफलता के अलग-अलग मानक होते हैं। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के लिए सफलता के तीन चरण हैं। हाल ही में वह इस बारे में बात करती नजर आईं। इतना ही नहीं, सारा का मानना है कि जून में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ उनके तय किए गए सभी तीनों चरणों पर खरी उतरी है। सारा अली खान सफलता को तीन स्तर पर आंकती हैं- धारणा के अनुसार, मानसिक और आंतरिक। सारा अली खान का कहना है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करे और परिवार को हमारा काम पसंद आए यह सबसे महत्पूर्ण है। सारा ने यह भी कहा कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को उन्होंने अपना सौ फीसदी दिया। सफलता के अपने पैमानों पर बात करते हुए सारा ने कहा, ‘मेरे लिए, सफलता के तीन स्तर हैं। एक है धारणात्मक सफलता। मैंने और विक्की ने कहा था कि फिल्म 50 करोड़ रूपये कमाएगी तो पब्लिकली हम लोग सफल होंगे। लेकिन, टचवुड हमने 85 करोड़ रूपये कमाए।’ सारा ने अपनी सफलता के अगले पैमाने यानि मानसिक सफलता पर बात करते हुए कहा, ‘मेरी मां और भाई को मेरा काम पसंद आया। मुझे अपने काम पर गर्व है।’ सारा ने आगे कहा, ‘आंतरिक सफलता आपको उस दिन मिल जाती है, जब आप यह जान जाते हैं कि आपने अपना सौ फीसदी दिया है। हर दिन अपना 100 फीसदी देना एक सफलता है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published.