मुंबई मनपा का ५ हजार शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने का निर्णय…
मुंबई : मनपा के सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन लगाने का निर्णय मनपा प्रशासक की ओर से लिया गया है। मुंबई मनपा की ८,१७० सार्वजनिक शौचालयों में से लगभग ५ हजार शौचालयों में ये पैड मशीनें लगाने की योजना है। महिलाओं के लिए मनपा की यह योजना बेहतर साबित हो सकती है लेकिन इस योजना की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
ये मशीनें लगभग दोगुने दाम अर्थात ७२ हजार रुपए में खरीदी जा रही हैं। इस मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने के आरोप लग रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षनेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने भी इस घोटाले को लेकर मनपा और राज्य सरकार का घेराव किया था।
बाजार में यह मशीन २० से २५ हजार रुपए में उपलब्ध है, लेकिन मनपा के शौचालयों में लगनेवाले इस सेनेटरी पैड मशीन की कीमत लगभग ७२ हजार रुपए बताई गई है। मनपा अधिकारी के मुताबिक, मुंबई में कुल ८ हजार १७३ शौचालय हैं, इनमें १ लाख शौचालय (सीटें) हैं। ५ हजार शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने का निर्णय लिया गया है।
मनपा के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि बाजार में २३ हजार में सेनेटरी पैड मशीन मिलती है लेकिन उसमें केवल सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग सुविधा है जबकि हम जो मशीन खरीद रहे हैं, उसमें तमाम सुविधाएं हैं। हमारी मशीन डेटा एनालिटिक्स आधारित ‘कॉम्बो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग इंसिनरेटर मशीनें’ हैं। फिलहाल २०० मशीनों को खरीदा गया है। ४,८०० मशीनें खरीदने का निर्णय लिया गया है।
मनपा में सेनिटरी पैड मशीन खरीदी घोटाले को लेकर पूर्व नगरसेवक सचिन पडवल ने कहा कि इतने पैमाने पर घोटाला मनपा में आखिर किसकी सह पर किया जा रहा है। मनपा को खुलासा करना चाहिए कि आखिर मुंबईकरों की मेहनत का पैसा इस प्रकार से निजी वंâपनियों की झोली में क्यों डाला जा रहा है।
मनपा अधिकारी के अनुसार इन सभी मशीनों में नैपकिन समाप्त होने पर उसे पुन: भरने के लिए कर्मचारी नियुक्त होंगे। कॉम्बो मशीन की इस कीमत में जनशक्ति, वाहन व्यवस्था और सभी संबंधित खर्च शामिल हैं। इन मशीनों की संभावित क्षति और चोरी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक बीमा की लागत का भुगतान भी इसी के अनुबंध दर के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक विद्युत उपकरण और उनके कनेक्शन की लागत, इसे सेंसर से कनेक्ट कर कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इन सभी को मिलाकर मशीन की कीमत बढ़ गई है।