कांग्रेस ने हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा की – CM एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुसलमानों के एक कार्यक्रम में पहुंच कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिंदे ने कांग्रेस पर मुसलमानों के बीच डर पैदा करने और उनके तथा हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. CM ने कहा कि जो मुसलमान इस राज्य और देश का सम्मान करते हैं, वे हमारे हैं.
हालांकि, यह कांग्रेस ही थी जिसने हमेशा दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा की. कांग्रेस वर्षों से दोनों समुदायों को एक-दूसरे से दूर रखने, दरार पैदा करने और वोटबैंक की राजनीति करती आई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई और ठाणे में सांप्रदायिक तनाव के दौरान, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ना केवल मंदिरों बल्कि मस्जिदों की भी रक्षा की है. अगर हम अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ होते तो अब्दुल सत्तार को कृषि मंत्री मंत्री नहीं बनाते.