अभिनय के साथ अब इस फील्ड में भी दिखेगा परिणीति का कौशल… हेल्थ केयर ब्रांड में किया निवेश
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले काफी समय से अपने फैंस को सरप्राइज पर सरप्राइज दे रही हैं। पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग अपने रिश्ते का सस्पेंस बरकरार रखने वाली परिणीति, जहां अब उनसे सगाई कर रिलेशन पर मुहर लगा चुकी हैं। वहीं अब अभिनेत्री फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर आई हैं, जिससे सुन सभी खुश हो जाएंगे। बीते दिन, सोशल मीडिया पर सस्पेंस फुल वीडियो साझा करने के बाद परिणीति ने आज उस सस्पेंस का खुलासा कर दिया है। दरअसल, परिणीति अब सिर्फ अभिनय की दुनिया में ही नहीं बल्कि बिजनेस भी अपना हुनर दिखाएंगी।
‘इश्कजादे’, ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के बाद, अब अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एक बिजनेस वुमन के रूप में अपना एक नया सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, परिणीति ने आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ एक पोस्ट साझा कर बिजनेस की दुनिया में कदम रखने की घोषणा की। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले आठ महीनों में अपने करियर और निजी जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनमें से एक यह भी है।
परिणीति चोपड़ा ने एक हेल्थकेयर ब्रांड ‘क्लेंस्टा’ में इंवेस्ट किया है। बता दें, एक अभिनेत्री होने के अलावा परिणीति के पास मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री है। अभिनेत्री का हमेशा से एक इंवेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना था। अपनी इंवेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से इस तरह का कुछ करना चाहती थीं, लेकिन एक टीम की तलाश में थीं जिसका वह हिस्सा बन सकें।