विलेपार्ले स्थित कूपर असपताल में मेडिकल कॉलेज निर्माण की लागत बढी… 238 से 250 करोड़ रुपये पहुंचा खर्च
मुंबई : मनपा में कामों का समय बढ़ाकर खर्च बढ़ाने का इस समय काम चल रहा है। पूर्व नगरसेवक आरोप लगा लगा कर थक रहे है। इसके बावजूद मनपा में खर्च बढ़ोत्तरी होने का काम रुक ही नहीं रहा है। मनपा अब विलेपार्ले स्थित कूपर अस्पताल के कोलेज बिल्डिंग का खर्च बधनया है।
मनपा आयुक्त चहल ने खर्च बढ़े प्रताव की मंजूरी दी है । बता दे कि विलेपार्ले स्थित कूपर अस्पताल में बनाया जा रहा हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज के भवन के निर्माण की लागत बढ़ गई है। इस मेडिकल कॉलेज उद्घाटन हो चुका है। मनपा ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में बढ़ी हुई लागत को नहीं दिखाया है।
मनपा का कहना है कि बिल्डिंग में इलेक्ट्रिक और स्ट्रक्चरल ऑपरेशन और रखरखाव को शामिल किया गया है जिससे लागत 12 करोड़ रुपये बढ़ गई है। अब मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कुल लागत 238 करोड़ रुपये से बढ़कर 250 करोड़ हो गई है।
मनपा ने कूपर अस्पताल परिसर में एक नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है। अप्रैल 2022 में इस मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी हो चुका है। इस काम के लिए डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सेल ने टेंडर जारी किया था। वर्ष 2018 में इस काम के लिए 238 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था। बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है और अब कुछ छोटे-मोटे काम बाकी हैं।
लेकिन अब डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर ने निर्माण लागत में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में बिल्डिंग को पांच साल तक रख रखाव की शर्त भी शामिल की गई है। प्रशासन का कहना है कि पुराने टेंडर में पांच साल तक इलेक्ट्रिक और स्ट्रक्चरल ऑपरेशन और रखरखाव की लागत शामिल नहीं थी। इसलिए बढ़ी हुई लागत का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है।