राखी ने दूल्हे की चाहत में सरेआम खुद के साथ कर डाली ऐसी हरकत… देखकर आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर
टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को मोस्ट एंटरटेनर स्टार के रूप में देखा जाता है। वह हमेशा ही अपने अजीबो-गरीब हरकतों के चलते खूब सुर्खियां बटोरती हैं। राखी कब क्या कर जाएं ये किसी को पता नहीं। इसी बीच राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी हरकत से फैंस को हैरान करती दिख रही हैं। इस वीडियो में रोखी ने जो किया वो आपकी सोच से भी परे है। राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में राखी बारिश में भीगती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने जिम के बाहर स्पॉट हुई हैं। इस दौरान उन्होंने मजेंटा कलर के जिम आउटफिट पहना हुआ है और बारिश में भीग रही हैं। उन्होंने बारिश में भीगते हुए अपने सिर पर एक के बाद एक 5 फोड़े हैं।
अंडे फोड़ते हुए वह लगातार कहती हुई नजर आईं, ‘दूल्हा मिल जा… दूल्हा मिल जा…. अच्छा वाला दूल्हा मिल जा… बाबा पकड़ो मेरा दूल्हा कहां है’। राखी की इस हरकत पर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। हालांकि, पैपराजी ने उनके जमकर मजे लिए। वह सभी हंसते दिखाई दिए।