मुंबई सिटी एफसी ने आरएफवाईसी के दो खिलाड़ियों के साथ करार किया
मुंबई : मुंबई सिटी एफसी ने रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) के दो प्रतिभाशाली युवाओं नाथन रोड्रिग्स और फ्रैंकलिन नाजरेथ के साथ शनिवार को अनुबंध की घोषणा की। यह दोनों 19-19 वर्षीय खिलाड़ी मई 2027 तक चार साल के अनुबंध पर इस टीम से जुड़े है।
गोवा के रहने वाले नाथन ने चर्चिल ब्रदर्स की युवा प्रतिभा प्रणाली में अपनी यात्रा शुरू की और 2019 में वह आरएफवाईसी से जुड़ें। फ्रैंकलिन अपनी गृहनगर की टीम एफसी पुणे सिटी के साथ जुड़े हुए थे। वह आरएफवाईएस राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप में खेलने के बाद 2019 में आरएफवाईसी का हिस्सा बने।
मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच डेस बकिंघम ने कहा, ‘‘नाथन और फ्रैंकलिन दो असाधारण प्रतिभाएं हैं। हमें खुशी है कि हम नये सत्र से पहले हम उनके साथ करार करने में सफल रहे। यह करार देश में सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं के साथ काम करने और विकास करने की हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।’’