मुंबई देखने पहुंचे युवक की सड़क पर हुई दुर्घटना में मृत्यु…

मुंबई : मुंबई देखने पहुंचे युवक की सड़क पर हुई दुर्घटना में मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैरइरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले की जांच विक्रोली पुलिस द्वारा की जा रही है।

युवक अपने दूसरे चचेरे भाइयों के साथ पवई तलाव देखने जा रहा था। गांधी नगर ब्रिज के नीचे जब वह गेट पर खड़ा था तभी बगल से जा रही पिकअप गाड़ी से उसे टक्कर लग गई और वह नीचे गिर गया। मामला 27 जून के है, घटना के बाद मृतक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की अधिक जांच करने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 20 जून को परीक्षा समाप्त होने के बाद रंजीत यादव और रामावतार यादव मुंबई घूमने आये हुए थे। इसी सिलसिले में 27 जून को सुबह के वक्त घर से निकले। गांधीनगर से उन्होंने बस पकड़ी, लेकिन भीड़भाड़ वाला समय होने के कारण उन्हें बस के अंदर जाने का मौका नहीं मिला। इतने में रंजीत, रामावतार और विकास यादव बस में गेट पर ही खड़े हो गए।

इतने में बगल से जा रही पिकअप से रामावतार को टक्कर लग गई। जिसमें वह बेहोश हो गया। इसके बाद भाइयों की मदद से बस रुकाई गई और फिर कंडक्टर की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पहले विक्रोली के महात्मा फुले अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया।

इसके बाद सायं अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया। रामावतार को वहां आईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के दौरान 3 जुलाईं को उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकव बाद मामले में ड्राइवर के खिलाफ 304 (अ) के त्तहत एफआईआर दर्ज किया गया। मामले की अधिक जांच विक्रोली पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.