राज ठाकरे का दावा… शरद पवार की सहमति से हुई NCP में फूट?

पुणे: महाराष्‍ट्र में मची स‍ियासी उठा पटक और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के दावे ने नया मोड़ ला द‍िया है. एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में खुद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का आशीर्वाद हो सकता है.

राज ठाकरे ने पत्रकारों से कहा क‍ि एनसीपी नेता अजित पवार और 8 अन्य विधायक रविवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को तोड़कर राज्य की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए. राज ठाकरे ने कहा क‍ि राज्य में जो हुआ वह बहुत घृणित है… यह राज्य के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा क‍ि शरद पवार ने महाराष्ट्र में इन सभी चीजों की शुरुआत की थी. उन्होंने पहली बार 1978 में ‘पुलोद’ (पुरोगामी लोकशाही दल) सरकार का प्रयोग किया था. महाराष्ट्र ने कभी भी ऐसे राजनीतिक परिदृश्य नहीं देखे थे. उन्‍होंने आगे यह भी कहा क‍ि ये सभी चीजें पवार के साथ शुरू हुईं और पवार के साथ समाप्त हुईं.

इसके बाद मनसे प्रमुख ने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार हो सकते हैं. उन्होंने कहा क‍ि प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से-पाटिल और छगन भुजबल वे नहीं हैं जो अजित पवार के साथ (अपने दम पर और वरिष्ठ पवार के आशीर्वाद के बिना) जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.