मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर गड्ढे… सख्त हुए कलेक्टर
अधिकारियों को फरमान, ‘हाइवे पर उतरकर गड्ढे भरो’…
वसई : मुंबई-अहमदावाद हाइवे पर हुए गडढों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हाइवे पर हुए अतिक्रमण व गड्ढों को लेकर सोमवार को पालघर के जिलाधिकारी गोविंद वोडके ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पालघर जिलाधिकारी कार्यालय पर अहम बैठक ली। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जत्द से जल्द गड़ढे भरने का आदेश दिया है। साथ ही, हाइवे पर हुए अवैध तरीके से अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा हैं।
मंगलवार से नैशनल हाइवे अथोरिटी ने गड्ढों को भरने का काम शुरू किया है। मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर वर्सोवा ब्रिज से नायगांव के वापाने तक पिछली वारिश से अनगिनत गड्ढे हो गए हैं, जिनकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जिलधिकारी गोविंद वोडके ने पालघर जिलाधिकारी कार्यालय पर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ हाइवे के गड़ढों व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बैठक बुलाई । वैठक में मनपा, हाइवे पुलिस, राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारी, तहसीलदार, महसूल विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बोडके ने संवंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द गड्ढे भरने का आदेश दिया है। साथ ही, हाइवे पर प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण काले पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है। वोडके ने वसई-विरार मनपा के अतिक्रमण विभाग को कहा है कि वारिश के दौरान हाइवे पर दो पोकलेन व एक जेसीवी 24 घंटे होनी चाहिए, ताकि जलभराव के दौरान वह काम आ सकें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुंबई-अहमदावाद हाइवे के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। यहां बड़े पैमाने पर मैंग्रोज के पेड़ों को काटकर मिट्ठे भरने की गई है, जिससे पाने की निकासी नहीं हो पाती। थोड़ी सी वारिश में जलभराव हो जाता है। जिलाधिकारी के आदेश के वाद मंगलवार को वर्सोवा द्विज से लेकर ससु नवघर तक हाइवे के गड्ढे भरने का काम शुरू किया गया है।