अक्टूबर-नवंबर में होंगे मुंबई मनपा चुनाव… देवेंद्र फडणवीस ने दिए संकेत
मुंबई : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अक्टूबर-नवंबर माह में मुंबई महानगरपालिका चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी वजह से चुनाव में देरी नहीं हो रही है, हम भी चाहते हैं कि चुनाव हो, लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कई याचिकाएं दायर की है, जिसकी वजह से चुनाव में विलंब हो रहा है।
एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई मनपा चुनाव कराना हमारे हाथ में नहीं हैं। हम भी चाहते हैं कि चुनाव हो। उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है। कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। कोर्ट जब यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश हटा लेगी, तब चुनाव होंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बड़ा आश्चर्य होता है जब उद्धव ठाकरे सवाल पूछते हैं कि आप चुनाव क्यों नहीं करा रहे हैं? आपने पिटीशन दायर की है, उन्हें वापस ले लो तो अदालत यथा स्थिति बहाल करने का निर्णय हटा देगी। अब दोहरी बात क्यों करते हो। चुनाव कराना राज्य सरकार के हाथ में नहीं है।
मैं मानता हूं कि अक्टूबर-नवंबर तक केस का फैसला आ जाएगा और चुनाव हो जाएंगे। फडणवीस ने कहा कि हम मुंबई मनपा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेंगे। महाविकास आघाड़ी के बारे में उन्होंने कहा कि वे रणनीति गठबंधन करेंगे। जहां गठबंधन होने पर उन्हें नुकसान होगा, वहां वे अकेले चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने दावा किया कि हम 150 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। यह पूछे जाने पर कि भाजपा मुंबई मनपा चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दे को लेकर उतरेगी? इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुत्व हमारी विचारधारा है। हम विकास के नाम पर वोट मांगते हैं। पिछले चुनाव में भी हमने विकास की बात कही थी।