पेट्रोल बम हमला मामले का भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार

वसई: खिलाड़ी हार्दिक पाटिल के घर पर पेट्रोल बम हमला मामले के एक आरोपी शैलेन्द्र खोपड़े को विरार पुलिस की अपराध जांच शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. शैलेन्द्र कुख्यात गैंगस्टर और गोल्डन गैंग लीडर चंद्रकांत खोपड़े का बेटा है। विरार के रहने वाले खिलाड़ी हार्दिक पाटिल ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतकर आर्यनमैन का खिताब जीता है। वह विरार के वर्तक वार्ड स्थित स्वागत बंगले में रहते हैं। पिछले साल ४ मई की रात पवने बारा के दौरान अज्ञात आरोपियों ने पाटिल के घर पर पेट्रोल बम फेंककर हत्या करने की योजना बनाई थी.

इस मामले में विरार पुलिस ने हत्या की कोशिश, साजिश रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. अब तक ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह हमला आपसी विवाद में सन्नी ठाकुर ने किया था. इस मामले के एक आरोपी शैलेन्द्र खोपड़े ने व्हाट्सएप पर हार्दिक पाटिल को जान से मारने की धमकी दी थी। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था. विरार पुलिस की अपराध जांच शाखा को सूचना मिली कि शैलेन्द्र भोईवाड़ा आया है और जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। शैलेन्द्र पर गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड है। उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. विरार पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सनी ठाकुर फरार है और उसकी तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.